यूनिवर्सल कंप्यूटर सेंटर में ओजेटी कैंप व 10 दिवसीय इंटर्नशिप सम्पन्न, छात्रों को मिला कौशल व स्वावलंबन का प्रशिक्षण
परबतसर। पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संचालित 10 दिवसीय ओजेटी (ऑन द जॉब ट्रेनिंग) कैंप एवं व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत यूनिवर्सल कंप्यूटर सेंटर, परबतसर में आयोजित दस दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान के साथ रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान करना रहा।
समापन अवसर पर एडीपीओ अर्चना टेलर ने विद्यालय एवं इंटर्नशिप कार्यक्रम की गतिविधियों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूली शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से जुड़ा प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है, जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में स्व-रोजगार एवं बेहतर करियर के अवसर प्राप्त हो सकें।
यूनिवर्सल कंप्यूटर सेंटर, परबतसर में आयोजित इंटर्नशिप के दौरान कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को कंप्यूटर अकाउंटिंग, बेसिक कंप्यूटिंग, बिज़नेस एनवायरनमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रारंभिक जानकारी, इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, फाइल मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन तथा रोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। प्रशिक्षक सुनील कल्ला, हितेश सैनी एवं प्रियंका चौहान ने प्रैक्टिकल के माध्यम से विभिन्न सॉफ्टवेयरों का प्रशिक्षण देते हुए करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन किया।
ओजेटी कैंप के अंतर्गत विद्यार्थियों ने आईटी ट्रेड, स्टेनो, कंप्यूटर अकाउंटिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग जैसी व्यावसायिक गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इससे छात्रों में तकनीकी ज्ञान के साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक एवं कौशल से जोड़ने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम में पी.एम. श्री विद्यालय की प्रधानाचार्य सावित्री मालवानी, महेन्द्र वैष्णव, बलवीर सिंह, भंवर सिंह, राजकीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेशचंद्र लखोटिया, प्रभारी हरजीराम रांका सहित प्रशिक्षक सुनील कल्ला एवं स्टाफ उपस्थित रहे। यूनिवर्सल कंप्यूटर सेंटर की टीम ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने पर संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज