अजमेर, 14 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में स्वच्छता, नागरिक सहभागिता एवं जन जागरूकता अभियान के तहत नव उत्थान, नई पहचान, बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान थीम पर रविवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के समन्वय से विभिन्न स्वच्छता आधारित गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली, साफ-सफाई, रंगोली, चूना एवं लाइनिंग जैसे कार्य किए गए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने स्वच्छता आधारित शपथ दिलाई तथा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर निगम की फायर टीम, होमगार्ड जवान, एनसीसी, एनएसएस सहित स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय प्रांगण में आगंतुकों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और अनावश्यक रूप से गंदगी न फैलाएं।
नगर निगम आयुक्त देशल दान ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, मार्केट परिसरों की सफाई सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान नगर निगम के कार्मिक उपस्थित रहे।
श्रमदान अभियान में करीब 19.5 टन कचरा उठाया गया। इसके लिए 2 जेसीबी, 4 डंपर एवं 6 ट्रैक्टरों के माध्यम से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी, मोर्चरी, इमरजेंसी सहित विभिन्न विभागों से कचरा उठाकर साफ-सफाई कर चूना व लाइनिंग की गई। साथ ही चिकित्सालय परिसर के विभिन्न पार्कों में पेड़ों की छंटाई एवं झाड़ियों की सफाई निगम टीम द्वारा की गई। अंत में नर्सिंग कर्मियों द्वारा स्वच्छता आधारित वॉल पेंटिंग तथा निगम कर्मियों द्वारा स्थान-स्थान पर रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में उपमहापौर नीरज जैन, नगर निगम आयुक्त देशल दान, उपायुक्त अनीता चौधरी एवं कीर्ति कुमावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य अनिल सांवरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ज्योत्सना रंगा, अधीक्षक अरविंद खरे, उप अधीक्षक अमित यादव सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिंगकर्मी तथा जेएलएन चिकित्सालय कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।