Trending News

ग्रामीण विकास को नई रफ्तार, देवनानी ने किए विकास कार्यों के शुभारंभ

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Dec-2025
:

अजमेर, 26 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा मजबूत होगी और आमजन को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हें गुड़ से तौला गया। देवनानी ने ग्राम बोराज में मदन के मकान से औरतों की हताई तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जो 31 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं, जिनसे आवागमन के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। इसके पश्चात ग्राम हाथीखेड़ा में मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिस पर 90 लाख रुपये की लागत आएगी। साथ ही धर्मसिंह के मकान से नौरती बाई के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया, जिसकी लागत 16 लाख रुपये है। देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और गांवों में सड़क, बिजली, पानी सहित मूलभूत सुविधाओं का विकास ही समग्र प्रगति का आधार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान ग्राम हाथीखेड़ा में पंचायत एवं ग्रामीणजनों द्वारा देवनानी का 101 किलो की माला पहनाकर तथा गुड़ से तोलकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा के सरपंच लाल सिंह रावत, देवी सिंह रावत, शक्ति सिंह कच्छवाहा, पप्पू सिंह रावत, नंदू सिंह, ग्राम बोराज के गुलाब सिंह रावत, तारा सिंह रावत, विवेक सिंह रावत, गामा सिंह रावत, रोशन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News