पाईप लाईन योजना से कृषक को मिला लाभ
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन सरवाड़ की ग्राम पंचायत गोयला में किया गया। यह शिविर गोयला निवासी रामलाल पुत्र बद्री लाल कुमवत के लिए लाभकारी साबित हुआ। प्रार्थी ने बताया कि उसका व्यवसाय कृषि एवं पशुपालन पर आधारित है तथा वह खेतों में पानी पिलाई पुरानी धौरा विधि से करता था, जिससे पानी की अधिक बरबादी होती थी। कृषि पर्यवेक्षक द्वारा पाईप लाईन योजना के अंतर्गत अनुदान की जानकारी दी गई तथा ई-मित्र से आवेदन करवाया गया। कृषि विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद प्रार्थी ने पाईप खरीदे और भौतिक सत्यापन के पश्चात 18 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त किया। योजना से मेहनत और समय की बचत हुई, आय में वृद्धि हुई तथा बेहतर कृषि उत्पादन संभव हुआ। इसके लिए प्रार्थी ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज