ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025: स्वामित्व योजना से मोहम्मद नाथू को मिला घर का वैध मालिकाना हक
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत नागेलाव में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम नागेलाव निवासी मोहम्मद नाथू पुत्र पीरु शाह, जाति साईं ने अपने मकान के पट्टे के लिए शिविर प्रभारी के समक्ष निवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ग्राम पंचायत नागेलाव में मकान का पट्टा प्राप्त करने के लिए आवेदन कर रखा था। शिविर प्रभारी ने मौके पर ही टीम को आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करने एवं पट्टा पत्रावली तैयार करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत नागेलाव द्वारा मोहम्मद नाथू पुत्र पीरु शाह साईं को पट्टा स्वामित्व प्रोपटी पार्सल प्रदान किया गया। पट्टा प्राप्त होने पर प्रार्थी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित स्थानीय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत नागेलाव के प्रति आभार व्यक्त किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज