Trending News

नशा मुक्त भारत अभियान: किशनगढ़ में दुर्गावाहिनी का नुक्कड़ नाटक, तीन स्थानों पर दी जागरूकता की प्रस्तुति

:: Editor - Omprakash Najwani :: 24-Dec-2025
:

किशनगढ़। विश्व हिन्दू परिषद के मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी आयाम द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दुर्गावाहिनी की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति का आयोजन किया गया। यह आयोजन तीन स्थानों पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़, मुख्य चौराहा तथा नगर परिषद परिसर के बाहर संपन्न हुआ।


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक एवं शारीरिक नुकसानों के बारे में अवगत कराया गया। कलाकारों ने प्रभावी संवाद और अभिनय के जरिए नशे के दुष्परिणामों को दर्शाते हुए समाज से नशा छोड़ने और नशामुक्त भारत बनाने की अपील की।


कार्यक्रम में प्रखंड और नगर की दायित्ववान मातृशक्ति सुमित्रा शर्मा, निधि शर्मा, तेज कंवर, लाजवंती भारद्वाज, विमला पारीक, कुसुम शर्मा, बेबी शर्मा शिमला, ममता उपस्थित रहीं। वहीं दुर्गावाहिनी की बहनों में प्रतीक्षा भंडारी, नव्या गुर्जर, भूमिका शर्मा, रिद्धिमा, परि गुर्जर, निशा, नेहा साहू, प्रियंका साहू, वंशिका सोनी और मोनिका सामरिया ने सक्रिय सहभागिता निभाई।


इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री श्याम मनोहर सोनी का सहयोग एवं सानिध्य भी प्राप्त हुआ।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News