Trending News

सलमान खान ने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया, कई सेलिब्रिटी पहले ही ले चुके हैं कानूनी शरण

:: Editor - Omprakash Najwani :: 11-Dec-2025
:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने नाम, तस्वीरों और व्यक्तित्व के अनधिकृत इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को उनके व्यक्तित्व के दुरुपयोग से रोकने का अनुरोध किया गया है। इस मामले पर बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा सुनवाई करेंगी।

इससे पहले भी कई जानी-मानी हस्तियां व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा के लिए अदालत का रुख कर चुकी हैं। इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, गायक कुमार सानू, तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रवि शंकर, पत्रकार सुधीर चौधरी और पॉडकास्टर राज शमानी शामिल हैं। शीर्ष अदालत ने इनमें से कई को अंतरिम राहत भी प्रदान की थी।

तेलुगु अभिनेता एनटीआर जूनियर ने भी इसी प्रकार की याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल की है, हालांकि उनकी याचिका पर अब तक कोई आदेश पारित नहीं हुआ है। सेलिब्रिटीज़ द्वारा लगातार उठाए जा रहे ये कानूनी कदम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यक्तित्व के दुरुपयोग को लेकर बढ़ती चिंता को दर्शाते हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News