एम.एस.एस. पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन
किशनगढ़। एम.एस.एस. पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या संगीता मेहता ने मशाल प्रज्ज्वलित कर एवं मार्च पास्ट के साथ किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया तथा सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली।
समारोह के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक प्रदर्शन, म्यूजिकल योग, जुंबा, योग पिरामिड, बांस ड्रिल एवं कराटे जैसे आकर्षक सांस्कृतिक व शारीरिक प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए। कक्षा I से XII तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में श्रेयांश जैन प्रथम व अनिल चौधरी द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में नेन्सी प्रथम व राधिका चौधरी द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में रिद्दी साहू प्रथम व रिद्दिमा राजावत द्वितीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में दक्ष माथुर प्रथम व सात्विक झंवर द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में अनिषा बजाज प्रथम व कुमकुम द्वितीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में पराग प्रथम व चन्द्रप्रकाश द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में पायल प्रथम व आयुषी द्वितीय रहीं। 1200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में योगेश जाजरा प्रथम व दुष्यत गुर्जर द्वितीय रहे।
कक्षा I से VIII तक के विद्यार्थियों के लिए गाजर-खरगोश दौड़, चुनकर दौड़ने की दौड़, वैलून दौड़, मेंढ़क व बन्दर जम्प दौड़, बाधा दौड़ एवं कोण को व्यवस्थित करने जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
समारोह के अंत में विजयी प्रतिभागियों को किशनगढ़ की महारानी मीनाक्षी देवी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज