Trending News

शहरी सेवा शिविर 2025 का फोलोअप शिविर: जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

:: Editor - Omprakash Najwani :: 17-Dec-2025
:

अजमेर, 17 दिसम्बर। शहरी सेवा शिविर 2025 के फोलोअप शिविर का बुधवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निरीक्षण किया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 16 से 24 दिसम्बर तक शहरी सेवा शिविर 2025 के फोलोअप कैम्पस का आयोजन नगर परिषद किशनगढ़ के मुख्य कार्यालय में किया गया। इसके तहत बुधवार को परिषद के वार्ड नम्बर 09 से 15 तक के कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने टेबल-टू-टेबल जाकर संबंधित शाखा से कैम्पों में की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। साथ ही इन कैम्पों में आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कैम्प में उपस्थित आवेदकों को पट्टे वितरित किए और वहां उपस्थित आमजन से राज्य सरकार द्वारा कैम्पों में दी गई सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा।

कृषि भूमि एवं राजकीय भूमि नियमन तथा 69 क के 19 पट्टे, नाम हस्तान्तरण और विखंडन के 04 प्रमाण पत्र स्वीकृति जारी किए गए। जन्म-मृत्यु के 37 प्रमाण पत्र जारी किए गए। 17 रोड लाईटों की मरम्मत तथा नई लगाने की कार्यवाही की गई। 18 दिसम्बर को वार्ड नम्बर 16 एवं 23 का कैम्प परिषद प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

निरीक्षण में सभापति दिनेश सिंह राठौड, आयुक्त सीता वर्मा, अधि. अभियन्ता संदीप यादव, एटीपी सुनील खज्जा, त्रिलोचन कुमावत एवं सहायक अभियन्ता विष्णु अडानिया, कर निर्धारक कमल शर्मा तथा परिषद के अन्य अधिकारी और कर्मचारी कैम्प में उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News