सरकारी कार्यक्रम में महिला का हिजाब खींचने पर नीतीश कुमार विवादों में, विपक्ष का तीखा हमला
बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में दसवीं बार शपथ लेने के एक महीने बाद ही नीतीश कुमार के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक महिला के चेहरे से हिजाब खींच दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है, जिसमें 74 वर्षीय जेडीयू प्रमुख सोमवार को कार्यक्रम के दौरान एक आयुष डॉक्टर को प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें हिजाब हटाने का इशारा करते हुए दिखाई देते हैं। महिला के कुछ प्रतिक्रिया देने से पहले ही नीतीश कुमार ने हाथ बढ़ाकर हिजाब खींच दिया, जिससे उनका मुंह दिख गया।
वीडियो में पृष्ठभूमि में कुछ लोग हंसते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कांग्रेस ने इस कृत्य को घृणित बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस घटना को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने X पर हिंदी में लिखा कि नीतीश कुमार को क्या हो गया है और उनकी मानसिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हिजाब खींचने की यह घटना जेडीयू-भाजपा गठबंधन का महिलाओं के प्रति रवैया दर्शाती है।
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने इसे बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि इस घटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें हटाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ महिलाओें के सम्मान की बात की जाती है और दूसरी तरफ सार्वजनिक मंच पर एक मुस्लिम महिला का अपमान किया जाता है।
गौरतलब है कि नवंबर में हुए बिहार चुनावों से कुछ सप्ताह पहले भी नीतीश कुमार विवादों में घिर गए थे, जब एक सार्वजनिक सभा में एक महिला को माला पहनाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था। उस दौरान एक जेडीयू सांसद ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें फटकार लगाई थी।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज