Trending News

दिल्ली में ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण और घना कोहरा, 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक विलंबित

:: Manohar lal Chopra :: 15-Dec-2025
:

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 7:05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 454 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। रविवार को एक्यूआई 461 रहा, जो रिकॉर्ड में दिसंबर महीने का दूसरा सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला दिन बताया गया है।

सोमवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घने कोहरे की चादर छाई रहने के कारण कम दृश्यता बनी रही। इसके चलते 61 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 400 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं। घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग भी बदला गया है।

घने कोहरे का असर अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों पर भी पड़ा। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का अपने ‘जीओएटी टूर’ के अंतिम चरण के लिए दिल्ली आगमन विलंबित हो गया, क्योंकि घने कोहरे के चलते मुंबई से उनकी उड़ान स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले दिल्ली हवाई अड्डे ने सोमवार, 15 दिसंबर की सुबह यात्रियों के लिए यात्रा संबंधी सलाह जारी करते हुए उड़ान संचालन में व्यवधान की चेतावनी दी थी।

दिल्ली हवाई अड्डे और एयरलाइनों की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी पोस्ट में कहा गया कि घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। यात्रियों को नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है। एयरलाइन ने बताया कि कम दृश्यता और कोहरे के कारण उड़ानों के समय पर असर पड़ेगा, मौसम पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों को सुरक्षित व सुगम तरीके से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News