अंराई में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
अजमेर, 17 दिसम्बर। ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 का बुधवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु ने अंराई पंचायत समिति क्षेत्र में निरीक्षण किया।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 भू अभिलेख निरीक्षण स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को अंराई पंचायत समिति के ढसूक में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा अवलोकन करने के उपरान्त ग्रामीणों से चर्चा की गई।
इस समस्या समाधान शिविर में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने विभागों एवं प्रभागों के स्टॉल पर जाकर किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही इन कैम्पों में आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर द्वारा कैम्प में उपस्थित आवेदकों को दस्तावेज वितरित किए। वहां उपस्थित आमजन से राज्य सरकार द्वारा कैम्पों में दी गई सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा गया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज