कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम? यतींद्र सिद्धारमैया बोले—हाई कमांड ने साफ किया, बदलाव नहीं होगा
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही आंतरिक खींचतान की अटकलों के बीच कांग्रेस एमएलसी यतींद्र सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया है कि पार्टी नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है। बेलगावी में पत्रकारों से बातचीत में यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा कि हाई कमांड ने साफ तौर पर बता दिया है कि फिलहाल नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी में कोई कलह नहीं है और सब कुछ स्पष्ट है।
बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कथित विवाद पर कहा था कि वे कांग्रेस हाई कमांड के किसी भी निर्णय का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हाई कमांड जो भी फैसला करेगा, वही अंतिम होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवालों पर डीके शिवकुमार ने कहा कि वे पार्टी को शर्मिंदा या कमजोर नहीं करना चाहते। कनकपुरा में उन्होंने कहा कि वे अंतरात्मा में विश्वास रखते हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं।
कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच डीके शिवकुमार विधायकों का समर्थन जुटाने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं। इनमें एचसी महादेवप्पा और सतीश जारकीहोली जैसे मंत्री भी शामिल रहे। हालांकि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दो बार नाश्ते पर मिलकर एकता का संदेश दे चुके हैं और कहा है कि अंतिम निर्णय हाई कमांड ही करेगा, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व की चुप्पी ने स्थिति को अभी भी अनिश्चित बनाए रखा है।
सिद्धारमैया की खामोशी को बीके हरिप्रसाद, सतीश जारकीहोली, एमबी पाटिल, भायराती सुरेश, दिनेश गुंडू राव, एचसी महादेवप्पा, जमीर अहमद और अन्य वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर डीके शिवकुमार की लगातार बैठकें नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को हवा दे रही हैं। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व वाला हाई कमांड जल्द निर्णय ले सकता है। दोनों नेताओं ने कहा है कि वे पार्टी के फैसले का सम्मान करेंगे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज