Trending News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेंदुए के शावक की वाहन से टक्कर, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 19-Dec-2025
:

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से तेंदुए के शावक की मौत हो गई। प्रभागीय वन अधिकारी भरत कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम शावक जंगल से सड़क पार करने का प्रयास कर रहा था और इसी दौरान पीलीभीत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि शावक घटनास्थल पर ही दम तोड़ गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस राजमार्ग के आसपास स्थित दुकानों, पेट्रोल पंपों और ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। आरोपी चालक के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News