ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025: शिविर में मौके पर जारी हुआ भूखण्ड का पट्टा
ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के अन्तर्गत उपखण्ड अरांई की ग्राम पंचायत ढसूक में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी आशा पत्नी महावीर द्वारा ग्राम पंचायत ढसूक में अपने भू-खण्ड का पट्टा बनवाने हेतु आवेदन किया गया था। शिविर प्रभारी द्वारा मौके पर पंचायतीराज के माध्यम से प्रार्थी को भू-खण्ड का स्वामित्व प्रोपर्टी पार्सल तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात टीम द्वारा आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर पट्टा पत्रावली तैयार की गई और त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को भूखण्ड का पट्टा जारी किया गया। इससे प्रार्थी के परिवार को उनके आवास का स्वामित्व प्राप्त हुआ है, जिससे आर्थिक सम्बलता मिलेगी। प्रार्थी ने पट्टा प्राप्त कर राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार, कैम्प प्रभारी एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज