Trending News

महावीर इंटरनेशनल अजमेर जोन का अधिवेशन कुचामन सिटी में संपन्न

:: Editor - Omprakash Najwani :: 06-Jan-2026
:

कुचामन सिटी। महावीर इंटरनेशनल अजमेर जोन का अधिवेशन महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा सरला बिडला कल्याण मंडप में आयोजित किया गया। अधिवेशन में किशनगढ़ केंद्र की सुमंगला वीराएं भी सहभागिता के लिए पहुंचीं। कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ सेवा एवं कार्य करने वाले वीरों एवं वीराओं को सम्मानित किया गया।

अधिवेशन में बोरावड़, अजमेर, मकराना, डीडवाना, किशनगढ़ और कुचामन केंद्रों से आए वीर-वीराओं की ठंड के मौसम के बावजूद उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में किशनगढ़ सुमंगला केंद्र की सह सचिव रितु मंघनानी को सेवाश्रेष्ठ कार्य एवं निरंतर सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया।

अधिवेशन में वीरा संरक्षिका स्नेह मेहता, अध्यक्ष इंदू अग्रवाल, शकुंतला मेहता, सुनीता कोठारी, नीता मेहता, अल्का जैन, सम्पत जैन, सज्जन देवी सहित अनेक वीर एवं वीराएं उपस्थित रहीं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News