Trending News

पीसांगन के केसरपुरा में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सिलेंडर व वाहन जब्त

:: Editor - Omprakash Najwani :: 13-Dec-2025
:

अजमेर, 13 दिसम्बर। जिले के पीसांगन क्षेत्र के ग्राम केसरपुरा में अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना पर रसद विभाग, पुलिस एवं संबंधित विभागों की संयुक्त टीम ने सुनियोजित कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधि का खुलासा किया। जिला रसद अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, जहां घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलेंडरों में बिना किसी वैध अनुज्ञा, सुरक्षा मानकों एवं नियमों की अवहेलना करते हुए अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही थी, जिससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक गैस टैंकर, दो पिकअप वाहन एवं एक लोडिंग टेंपो बरामद किए गए, जिनका उपयोग अवैध गैस परिवहन एवं रिफिलिंग में किया जा रहा था। इसके साथ ही एक घरेलू तथा 115 कमर्शियल श्रेणी के गैस सिलेंडर, गैस भरने में प्रयुक्त नोजल पाइप, टोटलाइजर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा, अन्य तकनीकी उपकरण एवं पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किए गए। जब्त सिलेंडर एवं उपकरण मैसर्स भास्कर इंडेन गैस एजेंसी आईओसीएल सराधना को सुपुर्द किए गए, जबकि गैस टैंकर को आईओसीएल प्लांट तबीजा को सुपुर्द किया गया।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गैस टैंकर से सीधे सिलेंडरों में गैस भरकर उन्हें बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी, जिससे उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी हो रही थी और जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। पुलिस ने मौके पर उपस्थित दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें लंबे समय से इस प्रकार के अवैध कार्य किए जाने के संकेत मिले हैं। प्रकरण में थाना मांगलियावास में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति एवं वितरण विनियमन आदेश 2000 के अंतर्गत मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग जैसी गतिविधियां अत्यंत खतरनाक हैं, जिनसे आगजनी, विस्फोट एवं जनहानि की गंभीर आशंका रहती है। प्रशासन द्वारा जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सघन निगरानी रखी जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल में प्रवर्तन अधिकारी रेनुका चतुर्वेदी, प्रवर्तन निरीक्षक राहुल वेदवाल एवं मुकेश बुगालिया, मांगलियावास थानाधिकारी दिनेश कुमार, जिला स्पेशल टीम से उप निरीक्षक सत्यवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News