तीन दिन में 6 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, अजमेर उत्तर को मिली नई रफ्तार
अजमेर, 14 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए विगत तीन दिनों में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है। इन कार्यों से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार होगा और आमजन को बेहतर आवागमन, जल निकासी, पेयजल, सुरक्षा एवं स्वच्छता जैसी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
रविवार को नागफणी क्षेत्र में बद्री विशाल मंदिर के सामने आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वार्ड 5 में बद्री विशाल मंदिर से शास्त्री कॉलोनी तक नाले के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिस पर लगभग 1 करोड़ 36 लाख 50 हजार रुपये की लागत आएगी। यह नाला वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान में सहायक होगा।
वासुदेव देवनानी ने कहा कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस नाले का निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में अब तक लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से 15 नालों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे क्षेत्र धीरे-धीरे जलभराव की समस्या से मुक्त हो रहा है।
इसके बाद बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत वार्ड 5 स्थित भागचंद सोनी नगर में स्वीकृत विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। इन सड़कों का निर्माण लगभग 16 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे वार्ड 5 की कॉलोनियों में आवागमन अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगा।
इसी क्रम में वार्ड 63 प्रताप नगर में भी विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। यहां पाबूदान सिंह के मकान से पुलिया तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिस पर 42 लाख रुपये की लागत आएगी। साथ ही गोपाल सिंह क्लॉथ स्टोर से राजेश भाटी के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी लागत 13 लाख रुपये निर्धारित है।
इसके अतिरिक्त वार्ड 63 स्थित उद्यान में ओपन जिम, पाथ-वे एवं अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इन पर लगभग 20 लाख रुपये की लागत से कार्य कराए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पारदर्शिता और गुणवत्ता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा सभी कार्य तय समय सीमा और मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज