सुकमा में DRG-नक्सली मुठभेड़ जारी, महिला नक्सली समेत तीन ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सली मारे गए हैं, जबकि गोलीबारी में कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोलापल्ली इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी जवानों ने गोलापल्ली जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। 18 दिसंबर की सुबह सुरक्षाकर्मियों के इलाके में पहुंचते ही माओवादियों ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और इस मुठभेड़ में अभी तक एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों के मारे जाने की सूचना है। अधिकारियों के अनुसार अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस कार्रवाई के साथ ही इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में कुल 284 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 255 नक्सली बस्तर क्षेत्र में मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं। वहीं रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में 27 नक्सली मारे गए हैं, जबकि दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं।
इससे पहले 3 दिसंबर को दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में डिविजनल कमेटी मेंबर वेल्ला मोदियम भी शामिल था। हालांकि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को भी नुकसान हुआ था, जिसमें तीन डीआरजी जवान शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हुए थे।
इसके अलावा 16 नवंबर को भज्जी-चिंतागुफा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान तुमलपाड़ जंगल में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान तीन नक्सली मारे गए थे और बाद में उनके शव जंगल से बरामद किए गए थे।
सुकमा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वरिष्ठ अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और ऑपरेशन समाप्त होने के बाद आधिकारिक पुष्टि के साथ और जानकारी सामने आने की संभावना है
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज