महिला पंतजलि योग समिति ने जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए
मदनगंज किशनगढ़, पिगलोद: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिगलोद, तित्यारी रोड किशनगढ़ में महिला पंतजलि योग समिति ने जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, बिस्कुट और अन्य सामग्री वितरित की। महिला प्रभारी सरोज शर्मा ने बच्चों से योग से संबंधित कुछ सवाल पूछे, जिनके जवाब बच्चों ने संतोषजनक रूप से दिए। बच्चों को देखकर खुशी हुई कि वे योग के प्रति जागरूक हैं।
सरोज शर्मा ने बच्चों को कुछ आसनों की जानकारी भी दी। मीडिया प्रभारी रितु मंघनानी ने बताया कि कुल 80 स्वेटर वितरित किए गए। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी का स्वागत और सम्मान किया तथा सरोज शर्मा को किशनगढ़ की प्रसिद्ध बणी ठणी भेंट की। कोषाध्यक्ष संगीता अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, इंदू अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल सहित अन्य महिलाओं ने भी सहयोग प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या और स्टाफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज