जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने सुनी आमजन की समस्याएं सुरसुरा धाम को 20 लाख रुपये की सौगात, सुलभ शौचालय निर्माण की अनुशंसा
किशनगढ़ (अजमेर), 27 दिसम्बर 2025। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ स्थित निवास एवं कार्यालय पर शनिवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अजमेर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने उनसे मुलाकात कर व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याएं साझा कीं। भागीरथ चौधरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान सुरसुरा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगात की घोषणा की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत लगभग 20 लाख रुपये की लागत से सुलभ शौचालय निर्माण की अनुशंसा की गई। सुरसुरा लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली एवं प्रमुख आस्था केंद्र है, जहां वर्षभर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस सुविधा की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं ने भागीरथ चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि रविवार को किशनगढ़ स्थित सांसद निवास एवं कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भागीरथ चौधरी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से ‘मन की बात’ सुनेंगे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज