Trending News

प्रभारी सचिव ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 19-Dec-2025
:

अजमेर, 19 दिसम्बर। जिले के प्रभारी सचिव ने शुक्रवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अधिकारियों के साथ अवलोकन कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के. ने कार्य में हुई प्रगति से अवगत कराया।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड ने कायड़, अजमेर में निर्माणाधीन नवीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की डिज़ाइन और ड्राइंग का अवलोकन कर संबंधित अभियंताओं से जानकारी ली। कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा 42.74 करोड़ रूपए जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें समयबद्ध रूप से उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने निर्माणाधीन भवन का साइट निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख शासन सचिव ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अभियंताओं को निर्देश दिए कि कार्य पर लेबर और मशीनरी बढ़ाकर दिन और रात की अलग-अलग शिफ्ट में शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया को भी मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक फर्नीचर और उपकरण समानांतर रूप से शीघ्र क्रय करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज आरंभ होने पर मरीजों को समस्त मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। आगामी सत्र से कॉलेज आरंभ करने का लक्ष्य लेकर चलें। प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित करें। प्रत्येक बुधवार को कार्य में प्रगति की समीक्षा की जाए।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, निदेशक अभियांत्रिकी अजमेर विकास प्राधिकरण एवं अधीक्षण अभियन्ता राजमेस उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News