चिकित्सा सेवा सबसे बड़ा धर्म, मातृभूमि की सेवा करें चिकित्सक जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर के हीरक जयंती समारोह में जुटे देश-विदेश के नामी डॉक्टर
अजमेर, 27 दिसम्बर। राजकीय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह का शनिवार से शुभारम्भ हुआ। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल सहित देश-विदेश में कार्यरत मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों पूर्व छात्र एवं देश के नामचीन डॉक्टर शामिल हुए।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि चिकित्सा सेवा एक महान कार्य है। चिकित्सकों को अपने जीवन के उच्च मूल्यों को बनाए रखते हुए मातृभूमि और समाज की सेवा करनी चाहिए। आम आदमी के लिए चिकित्सक भगवान का रूप होता है। यदि उपचार के साथ स्नेह, संवेदनशीलता और अपनत्व का भाव जुड़ जाए तो रोगी शीघ्र स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि अपनत्व ही चिकित्सा का सबसे बड़ा मंत्र है।
देवनानी ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 1851 में एक डिस्पेंसरी के रूप में इसकी शुरुआत हुई, 1895 में यह बड़ा अस्पताल बना और 1965 में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में अजमेर के चिकित्सा क्षेत्र को बड़ी सौगातें दी हैं। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए 190 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे संभाग के मरीजों को जयपुर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज भवन का 80 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है तथा जेएलएन अस्पताल के जीर्णोद्धार पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कोटड़ा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल का निर्माण भी प्रगति पर है। उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों एस.के. अरोड़ा, एस.आर. मित्तल और एल.के. नेपालिया के योगदान को स्मरण किया और आधुनिक तकनीकों जैसे जीनोमिक्स, रोबोटिक और एआई आधारित चिकित्सा सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता बताई।
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक बजट आवंटन किया है। अब राजस्थान के मरीज अन्य राज्यों के बड़े अस्पतालों में भी उपचार करा सकेंगे। पिछले दो वर्षों में प्रदेश में 50 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती की गई है। राज्य सरकार राजस्थान को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बड़े अस्पतालों से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने की अपील करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने मेडिकल कॉलेज की गौरवशाली यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश में सेवाएं दे रहे चिकित्सक आज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। 60 वर्ष पूर्व सीमित संसाधनों से शुरू हुआ यह कॉलेज आज आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, सुपर स्पेशलिटी सेवाओं और नवीन तकनीकों का सशक्त केंद्र बन चुका है, जो राज्य सरकार के प्रयासों का परिणाम है।
समारोह में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य अशोक कुमार कालवाड़, प्राचार्य अनिल सामरिया, अधीक्षक अरविन्द खरे सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा भामाशाहों और चिकित्सकों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज