Trending News

कुचिल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 500 रोगियों को मिला उपचार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 14-Dec-2025
:

किशनगढ़/कुचिल। रविवार को निकटवर्ती ग्राम कुचिल में मार्बल सिटी हॉस्पिटल किशनगढ़ तथा स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी सेठी एवं स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र सेठी कुचिल वालों की पुण्य स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन ग्राम कुचिल स्थित जाट छात्रावास में किया गया। सुभाष सेठी कुचिल ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज सोमानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत पिलानिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ शुभम जैन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा ठाकुर तथा सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ गजानंद ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में कुल 500 रोगियों को उपचार प्रदान किया गया तथा चिकित्सकों के परामर्श अनुसार सभी जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इसके साथ ही 65 रोगियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए तथा बीपी, शुगर, ईसीजी सहित अन्य जांचें भी निःशुल्क की गईं।

सुभाष सेठी ने बताया कि शिविर में मार्बल सिटी हॉस्पिटल के निदेशक ओम प्रकाश मेणावत, प्रदीप पापड़ीवाल, कुचिल सरपंच शाहिद अली, पूर्व सरपंच शिवनारायण छणंग, नियाज मोहम्मद, श्रवण प्रजापत, ओमप्रकाश सेठी, महावीर प्रकाश सेठी, ताराचंद सेठी, प्रकाश सेठी, सुरेश सेठी सहित अन्य उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News