भूमि धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा: बुलंदशहर में 78 लाख की जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेचने वाले छह गिरफ्तार
बुलंदशहर में जाली दस्तावेज़ बनाकर 78 लाख रुपये की जमीन की फर्जी बिक्री का सौदा करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) शंकर प्रसाद ने बताया कि गाजियाबाद की रहने वाली उर्वशी गुप्ता ने 9 दिसंबर को ककोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि ककोड़ थाना क्षेत्र के बेलना गांव में उनकी जमीन को धोखाधड़ी से बेच दिया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने इस मामले में बुलंदशहर के सतेंद्र, कुलदीप और कर्मवीर, मथुरा के संतोष और संगीता तथा गौतमबुद्धनगर के राजकुमार को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी के बैंक खाते में 17.50 लाख रुपये के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मिलकर संगीता का फोटो लगाकर उर्वशी गुप्ता के नाम से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए, इसके बाद जमीन के नकली दस्तावेज तैयार कर उसे दिल्ली के राहुल जैन के नाम कर दिया। इस सौदे के तहत कुल 17.50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ था।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रसाद ने बताया कि थाना ककोड़ क्षेत्र में जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करने वाला गिरोह सक्रिय था, जिसे उजागर कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद की उर्वशी की ककोड़ थानाक्षेत्र में स्थित जमीन को गिरोह ने अपनी बताकर फर्जी तरीके से बैनामा किया और पैसे का लेन-देन किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज