मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना से कृषकों को तारबन्दी अनुदान, फसलों को मिलेगी सुरक्षा
राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के तहत अरांई की ग्राम पंचायत लाम्बा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी रामेश्वर पुत्र रामकरण एवं सोराम पुत्र रिद्धकरण जाट द्वारा तारबन्दी के लिए जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर शिविर प्रभारी ने कृषकों के आवेदन करवाए। कृषि विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के उपरांत भौतिक सत्यापन कर प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। दोनों कृषकों के 400-400 मीटर तारबन्दी के बिल कृषि पर्यवेक्षक राकेश गुर्जर को प्रस्तुत किए गए, जिसके पश्चात तारबन्दी की भुगतान राशि 40,000-40,000 रुपए जारी की गई। मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार एवं कृषि विभाग के सहयोग से की गई तारबन्दी से आवारा पशु एवं नीलगायों से निजात मिलेगी तथा फसल पैदावार में सहायता मिलेगी। दोनों कृषकों ने राजस्थान सरकार एवं कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज