Trending News

सेना दिवस परेड की तैयारियों पर प्रशासन सक्रिय, सड़क सुरक्षा साइकिल रैली से दिया जागरूकता का संदेश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 04-Jan-2026
:

अजमेर, 4 जनवरी। आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड 2026 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सेना दिवस परेड के आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा ने दी।

सेना दिवस परेड 2026 के आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। जिला कलक्टर लोक बन्धु के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इधर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत रविवार को सड़क सुरक्षा साइकिल रैली का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। साइकिल रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर नरेन्द्र कुमार मीणा तथा अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलयानी ने पुरानी चौपाटी से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली वैशाली नगर, बीकानेर मिष्ठान भंडार, महेश्वरी पब्लिक स्कूल होते हुए रीजनल कॉलेज चौराहा पहुंचकर सम्पन्न हुई।

रैली में जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा ने स्वयं साइकिल चलाकर सहभागिता की। उनके साथ यातायात पुलिस के सिपाही, परिवहन विभाग के कार्मिक तथा साइकिल क्लब के सदस्य भी शामिल रहे। प्रतिभागियों ने साइकिल पर सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों की तख्तियां और नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। रैली के साथ परिवहन विभाग द्वारा तैयार सड़क सुरक्षा रथ भी चलाया गया, जिसमें माइक के माध्यम से विभिन्न सड़क सुरक्षा संदेश प्रसारित किए गए।

रैली के समापन स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा प्रावधानों की पालना की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, यातायात निरीक्षक नीतू राठौड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमंत शर्मा, सूचना सहायक प्रदीप परिहार, विनोद कुमार सहित परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के कार्मिक उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News