Trending News

23 से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Dec-2025
:

अजमेर/किशनगढ़, 22 दिसंबर 2025।
सांसद खेल महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत अजमेर संसदीय क्षेत्र में 23 से 25 दिसंबर 2025 तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताएं पटेल स्टेडियम, अजमेर एवं चन्द्रवरदाई नगर खेल मैदान, अजमेर में होंगी। इससे पूर्व संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं, जिनमें विजेता खिलाड़ी अब जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को पहचान देने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने का सशक्त मंच है। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना, अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया।

भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट विज़न है कि ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को उचित मंच मिले, ताकि संसाधनों और अवसरों के अभाव में कोई भी प्रतिभा पीछे न रह जाए। सांसद खेल महोत्सव इसी सोच का सशक्त उदाहरण है। इस मंच से निकलकर अनेक खिलाड़ी प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री के युवा सशक्तिकरण और स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करता है।

सांसद खेल महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम 2025 के तहत 23 एवं 24 दिसंबर को चन्द्रवरदाई नगर खेल मैदान, अजमेर में क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी एवं खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं 23 से 25 दिसंबर तक पटेल स्टेडियम, अजमेर में बास्केटबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, शॉट पुट, लंबी कूद), बैडमिंटन, कुश्ती, कराटे एवं स्केटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। समापन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे, जो प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

केंद्रीय मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव अजमेर संसदीय क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं को नई पहचान देगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News