संत सुधा सागर विद्यालय में बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन, राष्ट्रीय स्तर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
अजमेर, 17 दिसम्बर। संत सुधा सागर पब्लिक स्कूल गुरुकुलम नारेली में बुधवार को नव निर्मित बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर 69 वीं राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण कैंप का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश भड़ाना द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं नवनिर्मित बॉक्सिंग रिंग का फीता काटकर उद्घाटन किया। रिंग की पूजा अर्चना कर खिलाड़ियों को सुभाशीष प्रदान किया। भड़ाना ने कहा कि खेल में शारीरिक क्षमता के साथ अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व गुणों का भी विकास होता हैं। बॉक्सिंग जैसे खेल युवाओं में साहस, धैर्य और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि नव निर्मित बॉक्सिंग रिंग और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर से खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अभ्यास का अवसर मिलेगा। इससे वे राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। भड़ाना ने खिलाड़ियों से मेहनत, अनुशासन और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र निर्वाण रहे। उद्घाटन समारोह में मुकेश मुद्गल असिस्टेंट कमिश्नर, मनीष गदिया, मिश्रीलाल जैन, अतुल जैन, कानाराम कटारिया, अरविंद यादव, अजय खीचड़, रज्जाक खान, किशन गुर्जर, अनिल गदिया, कपिल, अजय रोनी, विद्यालय डारेक्टर रोमा जैन, सुखांत जैन, एसीबीओ पीसांगन हंसराज चौधरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधवाडा प्रधानाचार्य रेनू मौजूद रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज