Trending News

अजमेर में निःशुल्क आयुर्वेद पाइल्स शिविर: 3100 से अधिक रोगी हुए लाभांवित

:: Editor - Omprakash Najwani :: 18-Dec-2025
:

अजमेर, 18 दिसम्बर। आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय आयुष मिशन और भारत विकास परिषद के सहयोग से खांडल छात्रावास, अनाज मंडी किशनगढ़ के पास चल रहे निःशुल्क आयुर्वेद अर्श भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचकर पाइल्स एवं भगंदर की बीमारियों का ऑपरेशन करवा रहे हैं। जहां आमजनों को इस प्रकार के ऑपरेशन में अधिक खर्च करना पड़ता था, वहीं इस शिविर में मरीजों का उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है।

ऑपरेशन के बाद मरीजों को शिविर में ही भर्ती रखा जा रहा है और प्रतिदिन चिकित्सकों की निगरानी में रखा जा रहा है। इसके साथ ही मरीजों और उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन एवं फल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीना और शिविर प्रभारी डॉ. राजावत ने बताया कि अब तक लगभग 3100 रोगी इस शिविर से लाभांवित हो चुके हैं। जैसे-जैसे आमजन इस निःशुल्क सेवा के बारे में जान रहे हैं, रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

राज्यस्तरीय सर्जन डॉ. आशीष सोनी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी सैनी ने लगभग 120 से अधिक सफल ऑपरेशन किए। शिविर की सफलता में डॉ. गोविन्द नारायण, डॉ. भीवाराम वर्मा, डॉ. पुष्पा डीगवाल, डॉ. अनीष, डॉ. मुकेश खटाना, हरजी माली, महावीर माली, सितारा बेगम और रणजीत ने अपनी सेवाएँ दी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News