विनायक विहार में सड़क और पेयजल पाईप लाइन कार्यों का शुभारम्भ
अजमेर, 28 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को विनायक विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य तथा वरूण सागर से फिल्टर प्लांट तक 3900 मीटर पाईप लाइन कार्य का शुभारम्भ किया।
वासुदेव देवनानी ने वरूण सागर रोड स्थित विनायक विहार कॉलोनी में 23.20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण योजना का शुभारम्भ किया। इस सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के निवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होती हैं, जो आवागमन को सुगम बनाने के साथ व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन की गतिविधियों को गति प्रदान करती हैं।
इसी क्रम में वासुदेव देवनानी ने राज्य निधि अन्तर्गत 85.78 लाख रुपये की लागत से वरूण सागर से फिल्टर प्लांट तक 3900 मीटर लंबी (200 एमएम) पाईप लाइन निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ किया। यह कार्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा में तथा तय मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अजमेर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस पाईप लाइन के माध्यम से आसपास की अनेक कॉलोनियों एवं उससे सटे क्षेत्रों को नियमित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जनभागीदारी आवश्यक है और सरकार जन आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रही है। आधारभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज