निःशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन इलेक्ट्रोपैथिक जनक काउंटर मेटी के 217वें जन्मोत्सव पर 8वें शिविर का आयोजन
किशनगढ़। इलेक्ट्रोपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर काउंटर मेटी के 217वें जन्मोत्सव के अवसर पर महर्षि परासर इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सालय के तत्वावधान में आयोजित 217 निःशुल्क चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला के तहत 8वें शिविर के पोस्टर का विमोचन विधायक विकास चौधरी द्वारा किया गया। यह निःशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर 28 दिसंबर को महर्षि परासर इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सालय में आयोजित होगा, जिसमें नशा मुक्ति, पाइल्स, फिस्टूला, फिशर सहित विभिन्न बीमारियों से पीड़ित रोगियों को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक देवराज पुरोहित, विनय सिंह चौहान, पुखराज तिवाड़ी, वैद्य कृष्ण गोपाल पारीक, सहस पारीक, प्रवीण गुप्ता, रवि प्रजापत, मोहित पारीक सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक रोगियों को इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज