Trending News

गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक, राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय बनाने के निर्देश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 23-Dec-2025
:

अजमेर, 23 दिसंबर। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय पर्व का आयोजन गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के लिए विभागवार विस्तृत निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण प्रस्तावित है। उन्होंने ध्वजारोहण, सामूहिक परेड, बैंड प्रदर्शन एवं पूर्वाभ्यास के संबंध में पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित होने वाली संयुक्त परेड के लिए टुकड़ियों एवं बैंड के चयन हेतु आरआई पुलिस लाइन को निर्देश दिए। परेड में राजस्थान पुलिस, सीआरपीएफ, होमगार्ड्स, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

बैठक में जिला कलक्टर ने पुलिस लाइन मैदान में समारोह के दौरान सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम के उपायुक्त, पर्यटन विभाग के उप निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारियों की समिति गठित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम उपायुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित कर भव्य आयोजन के निर्देश दिए गए। समारोह स्थल पर पार्किंग एवं कानून व्यवस्था के लिए गृह विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के संबंध में भी निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग निर्धारित समय में प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें। प्रशस्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पूर्ण की जाएगी।

उन्होंने मुख्य अतिथि के लिए खुली जीप की व्यवस्था के लिए आरआई पुलिस लाइन, समारोह स्थल पर आवश्यक बैरिकेडिंग के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, लाल मिट्टी बिछाने, जनरेटर, साफ-सफाई, साज-सज्जा, गमले, कालीन, टेंट, माइक, लाउडस्पीकर, मोबाइल टॉयलेट, फायर ब्रिगेड एवं पेयजल व्यवस्था के लिए नगर निगम, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देशित किया। साथ ही समारोह में विभागवार आकर्षक झांकियों के आयोजन एवं कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान के ससम्मान आयोजन के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News