कोटा-बारन राजमार्ग पर हादसा: एनएचएआई कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत
राजस्थान में तेज रफ्तार एक कंटेनर ने दो वैन को कथित तौर पर पीछे से टक्कर मार दी, जिससे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लिए काम करने वाली एक कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कोटा के उद्योग नगर थाना अंतर्गत रायपुरा के पास कोटा-बारन राजमार्ग पर बुधवार अपराह्न लगभग दो बजे यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, दयाराम (चालक), राजकुमार (सहायक), सुनील और मोनू कोटा से बारां की ओर दो अलग-अलग वैन में यात्रा कर रहे थे और रायपुरा के पास राजमार्ग पर उन्होंने अपने वाहन रोक दिए थे। पुलिस ने बताया कि चारों को तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां राजकुमार (22) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दयाराम (23) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज