78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
अजमेर, 6 जनवरी। 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जयपुर में 9 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले सेना दिवस परेड 2026 समारोह को दिव्य, भव्य एवं सफल बनाने के लिए अजमेर जिले से अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि पहली बार आयोजित हो रहा यह आयोजन भारतीय सेना और नागरिकों के बीच विश्वास, जुड़ाव और सम्मान के रिश्ते को और मजबूत करेगा। परेड में लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स की फ्लाई-पास्ट, टुकड़ियों का मार्च, मिसाइल, टैंक, ड्रोन तकनीक तथा आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक आयोजन के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य एवं गौरव को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही प्रतिदिन शौर्य संध्या का आयोजन भी होगा, जिसमें जिले के प्रतिभागी सहभागिता निभाएंगे।
बैठक में बताया गया कि राजस्थान में विभागीय अधिकारी अधिक से अधिक लोगों को सेना दिवस परेड देखने के लिए प्रेरित करेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, नर्सिंग काउंसिल, मेडिकल काउंसिल, पैरा मेडिकल काउंसिल, राजस्थान ग्रामीण राजीविका विकास परिषद, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को सक्रियता से दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने तथा परेड देखने जाने वाले प्रतिभागियों की संख्या एवं विवरण प्रेषित करने के निर्देश दिए, ताकि व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित की जा सकें।
उन्होंने परेड में जाने वाले दर्शकों के लिए बैठक व्यवस्था, परिवहन, चिकित्सा सुविधाएं, भोजन, पेयजल एवं यातायात प्रबंधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही महिलाओं, बच्चों, युवाओं तथा विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बड़ी संख्या में सेना दिवस परेड देखने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार 9 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड की रिहर्सल मातृशक्ति को समर्पित की गई है, जिसके तहत अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही परेड में आने वाले सभी दर्शकों को सेना से संबंधित अनुशासन, सुरक्षा मानकों एवं आचरण संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्व जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, सेना दिवस परेड के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी चन्द्रशेखर भण्डारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज