Trending News

राज्य सरकार के दो वर्ष: विकास रथ यात्रा व कार्यक्रमों की प्रगति की जिला कलक्टर ने की समीक्षा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 18-Dec-2025
:

अजमेर, 18 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोकबंधु ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने मुख्य सचिव के निर्देशानुसार विकास रथों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाने तथा आमजन से फीडबैक लेकर सुझाव पेटिका के माध्यम से जन सुझाव संकलित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर तक सुनिश्चित किया जाए तथा आयोजित गतिविधियों से संबंधित डाटा समय पर पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कार्यक्रमों का सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने, 15 दिवसीय कार्यक्रमों को उपखंड से ग्राम स्तर तक सतत रूप से आयोजित करने तथा फोटो-वीडियो और प्रतिदिन की सफलता की कहानियां साझा करने के निर्देश दिए। प्रत्येक तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।

उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों में प्राप्त जन अभियोगों का त्वरित निस्तारण करने तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक शिविर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, सतत मॉनिटरिंग और ऑनलाइन लंबित आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दिए। विकास रथों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।

जिला कलक्टर ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत विद्यालयों में जागरूकता रैलियां तथा वन विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के सुव्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन धौलपुर में होगा, जिसका प्रसारण प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा, जिसमें आशा सहयोगिनी और राजीविका से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि रविवार को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तरीय रन पुरानी चौपाटी से अर्बन हाट तक प्रस्तावित है, जिसमें जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, एनसीसी, स्काउट एवं विभागीय कार्मिकों की सहभागिता के साथ यातायात, चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि 22 दिसम्बर को मुख्यमंत्री रोजगार मेले का जिला स्तर पर आयोजन होगा तथा 23 दिसम्बर को मेड़ता नागौर में आयोजित किसान सम्मेलन में जिले से लगभग 4 हजार किसान लाभार्थी भाग लेंगे। इसके लिए परिवहन, पेयजल, भोजन एवं मार्ग व्यवस्था की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि 19 दिसम्बर से सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांवों की ओर अभियान संचालित किया जाएगा तथा 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर समस्त राजकीय कार्यालयों में सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी।

उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की जमीनी स्तर पर दृश्यता दिखाई दे तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए जनप्रतिनिधियों और आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक गतिविधि में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति पर भी जोर दिया गया।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त देशल दान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति काकवानी, नरेंद्र मीणा, वंदना खोरवाल सहित समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News