विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह निर्देश उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों की शिकायतें सुनने के बाद दिए।
जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 250 लोग उपस्थित थे। इस दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि एक एजेंट ने उसके परिवार के सदस्य को विदेश भेजने का वादा किया था, लेकिन बाद में धोखा दे दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को संबंधित एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़िता का पैसा वापस दिलाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने महिला को ऐसे एजेंटों के जाल में न फंसने की सलाह देते हुए कहा कि अवैध तरीकों से विदेश जाने की कोशिश करने वाले लोग अक्सर जेल पहुंच जाते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़ितों की सहायता में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि यदि लोगों की शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और उचित समाधान सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक पीड़ित को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अवैध भूमि अतिक्रमण के मामलों में भी कानूनी और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। बयान के अनुसार, जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सहायता की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अस्पताल के खर्च का शीघ्र आकलन कर सरकार को सूचित करने और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उचित मदद देने का आश्वासन दिया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज