घने कोहरे के बीच इंडिगो ने रद्द की 87 उड़ानें, यात्रियों को परेशानी
दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण बृहस्पतिवार को विभिन्न एयरलाइनों की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि इसमें 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी उड़ानें शामिल हैं। वहीं, इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को 59 उड़ानें रद्द कीं और शुक्रवार के लिए 28 और उड़ानें रद्द की हैं।
सूत्र ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में कहा गया कि घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन वर्तमान में कैट (श्रेणी)-तीन की स्थितियों के अंतर्गत आता है, जिसके चलते परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है। हालांकि, इंडिगो ने रद्द उड़ानों का कोई कारण अभी तक नहीं बताया है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज