ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025: पट्टा जारी होने से मिला घर का वैध मालिकाना हक
ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत करनोस में आयोजित शिविर मोखमनाथ पुत्र नारायणनाथ के जीवन में नया उजाला लेकर आया। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा मोखमनाथ को स्वामित्व कार्ड और पट्टा प्रदान कर उनके घर का वैध मालिकाना हक दिया गया। पट्टा प्राप्त करने के बाद मोखमनाथ ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वैधानिक अधिकार से वे बैंक से लोन लेकर नया व्यापार प्रारंभ करेंगे, जिससे आय में वृद्धि होगी और परिवार के जीवन स्तर में सुधार होगा। इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज