किशनगढ़ को मिली रेल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात भागीरथ चौधरी के प्रयासों से किशनगढ़ व बिजयनगर में चार नई ट्रेनों का ठहराव मंजूर
किशनगढ़ (अजमेर), 26 दिसम्बर 2025। अजमेर संसदीय क्षेत्र के किशनगढ़ और बिजयनगर क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों से केंद्र सरकार ने किशनगढ़ और बिजयनगर रेलवे स्टेशनों पर नई ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति प्रदान की है, जिससे क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
भागीरथ चौधरी द्वारा क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया था। इस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए रेल मंत्रालय ने किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर चार प्रमुख ट्रेनों तथा बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दी है।
स्वीकृत आदेश के अनुसार किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12215/12216 दिल्ली सराय रोहिल्ला–बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19269/19270 पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15715/15716 किशनगढ़–अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का ठहराव किया जाएगा। वहीं बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19665/19666 खजुराहो–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति मिली है।
भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह निर्णय किशनगढ़ सहित पूरे अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे आमजन, व्यापारी, विद्यार्थी और यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी तथा व्यापार और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इन ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा तथा किशनगढ़ क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से उभरेगा।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज