किसान सम्मेलन: सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, योजनाओं के लाभ वितरित
अजमेर, 23 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन डांगावास, मेड़ता जिला नागौर में किया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, राज्य के कृषि मंत्री करोड़ीमल मीणा सहित अन्य मंत्री, सांसद एवं राजनेता उपस्थित रहे। जिले से 60 बसों के माध्यम से लगभग 3000 किसानों एवं प्रभागीय ने सम्मेलन में भाग लिया, जिनमें लगभग दो सौ महिला कृषक शामिल रहीं।
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया, जिसे लगभग 400 किसानों ने देखा। इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा एवं देहात भाजपा अध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया तथा भाजपा सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों को सामने रखा। कार्यक्रम में उप महापौर नीरज जैन, महेंद्र सिंह मझेवाला सहित भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिला प्रशासन से जिला कलक्टर लोक बन्धु एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं जिला कलक्टर द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की विभिन्न डीबीटी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में पशुपालन, सहकारी समितियों, मार्केटिंग विभाग, किसान संगठनों एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
जिला स्तर पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की 107.89 लाख रुपये की व्यक्तिगत लाभार्थी योजनाओं के अंतर्गत छात्राओं को छात्रवृत्ति, कृषि यंत्र, पाइप लाइन, फार्म पॉण्ड, फव्वारा संयंत्र तथा परंपरागत कृषि विकास योजना में छह सौ से अधिक किसानों को कुल 107.89 लाख रुपये की अनुदान राशि जारी की गई।
जिला स्तरीय समारोह में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार संजय तनेजा द्वारा उपस्थित किसानों एवं आगंतुकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया, जबकि उपनिदेशक उद्यानिकी विभाग डॉ के.पी. सिंह ने प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके डॉ धर्मेंद्र सिंह भाटी, कृषि अनुसंधान उपकेंद्र तबीजी प्रभारी डॉ रमाकांत शर्मा, प्रबंध निदेशक हरीश सिवासिया, सहकारी समितियां उपरजिस्ट्रार राजीव कजोट, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुनील घीया, आत्मा परियोजना उपनिदेशक ऊषा चितारा, सहायक निदेशक रविन्द्र सिंह राहड, अनुप्रिया यादव, नरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सोनू गेट, अनिल कुमार कृषि अधिकारी, कन्हैया लाल सुनारीवाल, राजेश भोगावत सहायक कृषि अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज