Trending News

टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज

:: Manohar lal Chopra :: 15-Dec-2025
:

मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑनलाइन मैसेजिंग मंच टेलीग्राम पर बच्चियों की अश्लील और दुष्कर्म से जुड़े वीडियो साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार टेलीग्राम पर “लूसिफर” नाम से एक खाता संचालित किया जा रहा था, जिस पर बच्चियों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो साझा किए जा रहे थे। जांच में सामने आया कि यह खाता ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के बागपत गेट निवासी अमित जैन द्वारा चलाया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस संबंध में सात सितंबर 2025 को देहरादून में शिकायत दर्ज कराई गई थी। देहरादून पुलिस की जांच के बाद मामले की जानकारी ब्रह्मपुरी पुलिस को दी गई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी फिलहाल मेरठ में नहीं रह रहा है और उसका मोबाइल फोन बंद है।

अधिकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और मेरठ साइबर अपराध थाने की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि यदि जांच में घटनाक्रम का संबंध मेरठ से पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News