Trending News

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में आपसी सहमति से बंटवारे का अनुकरणीय उदाहरण

:: Editor - Omprakash Najwani :: 18-Dec-2025
:

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के अंतर्गत सावर की ग्राम पंचायत बाजटा में आयोजित शिविर में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण सामने आया। शिविर के दौरान ग्राम मेहरूकलां के काश्तकार सत्यनारायण कुम्हार पुत्र मनफूल, नोरतमल कुम्हार पुत्र श्योजीराम कुम्हार सहित अन्य खातेदारों ने आपसी सहमति से बंटवारा करवाने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किए। पारिवारिक मनमुटाव के चलते बंटवारा नहीं हो पा रहा था। उपखण्ड अधिकारी सावर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सावर भगवती प्रसाद वैष्णव को निर्देशित किया। तहसीलदार द्वारा मौके पर ही काश्तकारों को विभाजन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से समझाया गया, जिसमें सीमाज्ञान की स्पष्टता, पत्थरगढ़ी की सुविधा, बैंक ऋण की सुविधा तथा अनावश्यक नामों की बढ़ोतरी से मुक्ति जैसे बिंदु शामिल रहे। इस पर वर्षों पुराना विवाद समाप्त हुआ और खातेदार आपसी सहमति से बंटवारे के लिए राजी हुए, जिससे परिवारों को राहत मिली। पटवारी द्वारा आपसी सहमति बंटवारे के प्रपत्र तैयार किए गए और काश्तकारों को उनके खेत के नक्शों की जानकारी दी गई, जिसमें सहमति व्यक्त की गई। आज ही कैंप में शिविर प्रभारी के हाथों प्रार्थीगण की जमीन का बंटवारा करवाया गया। प्रार्थीगणों ने तहसील प्रशासन, शिविर प्रभारी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किए जाने का आग्रह किया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News