Trending News

किशनगढ़ में अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद का 2026 कैलेंडर विमोचित

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Dec-2025
:

किशनगढ़। अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष 2026 का नया कैलेंडर प्रकाशित किया गया। कैलेंडर का विमोचन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार भागीरथ चौधरी, किशनगढ़ नगर परिषद के सभापति दिनेश सिंह राठौड़ तथा वैष्णव विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रावत द्वारा किया गया।


कैलेंडर में तिथि वार हिंदू त्योहारों के साथ आरती एवं विभिन्न जानकारियां शामिल की गई हैं। यह कैलेंडर अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंती भाई बी. वैष्णव एवं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र जे. वैष्णव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव भानु शंकर वैष्णव द्वारा संपादित किया गया है। परिषद द्वारा यह कैलेंडर पूरे देश में वैष्णव समाज के बंधुओं को निशुल्क वितरित किया जाता है।


कैलेंडर विमोचन के अवसर पर वैष्णव विकास परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष अजमेर बाबूलाल अग्रावत, महंत भेरूलाल अग्रावत, वरिष्ठ समाजसेवी पूसा दास वैष्णव भावानंदी चीताखेड़ा, बाबूलाल वैष्णव, परशुराम फौजी भोजियावास, योगेश अग्रावत, महेश शर्मा, जगदीश प्रसाद वैष्णव बीरमत्यागी, भाजपा कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद वैष्णव, नंदकिशोर वैष्णव सहित अनेक वैष्णव समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे।


केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कैलेंडर की सराहना करते हुए कहा कि वैष्णव समाज का यह कैलेंडर बहुत ही अच्छे प्रिंट में प्रकाशित किया गया है। उन्होंने वर्ष 2026 के लिए समस्त वैष्णव समाज को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि वैष्णव समाज निरंतर हिंदू समाज के लिए कार्य करता रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News