Trending News

चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा: कोलकाता में आयोग की 25 एजेंसियों के साथ समन्वय बैठक

:: Editor - Omprakash Najwani :: 12-Dec-2025
:

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में राज्य और केंद्र सरकार की 25 एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य चुनाव पूर्व तैयारियों का आकलन करना और आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले जमीनी स्थिति की समीक्षा करना था। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी के अनुसार, बैठक में राज्य और केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें पुलिस महानिदेशक, कोलकाता पुलिस आयुक्त, और बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ तथा आरपीएफ के शीर्ष अधिकारी शामिल थे। प्रवर्तन निदेशालय के कोलकाता जोन के विशेष निदेशक भी बैठक में उपस्थित थे। अधिकारी ने बताया कि बैठक मुख्य रूप से चुनाव पूर्व तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए बुलाई गई थी।

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने विभिन्न विभागों से आवश्यक जानकारी और स्थिति रिपोर्ट एकत्रित की। अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आज की बैठक चुनाव से पहले की एक नियमित समन्वय प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व विभिन्न क्षेत्रों की स्थितियों की समीक्षा करना है।

उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उन क्षेत्रों की पहचान करना भी था, जहां चुनाव की घोषणा के बाद अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता पड़ सकती है, और यह समझना था कि क्या पहले से किसी विशेष चेतावनी या निवारक उपाय को लागू करने की जरूरत है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News