Trending News

परहित का संदेश: लायंस क्लब किशनगढ़ ने बच्चों को स्वेटर और मोजे वितरित किए

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Dec-2025
:

अजमेर, 18 दिसंबर। ईश्वर ने कुछ लोगों को सुख-सुविधाओं से संपन्न किया है, वहीं कुछ ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां बच्चे इस कड़क सर्दी में स्वेटर, मौजे और जूते जैसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित हैं।

ऐसा ही एक मामला लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक के सामने आया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडावरिया से। जैसे ही क्लब के पास स्वेटर के लिए आवेदन आया, क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन झांसी की धर्मपत्नी ऋचा अग्रवाल स्वयं वहां पहुंची और बच्चों को 45 स्वेटर और 70 मोजे की जोड़ी वितरित की।

क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में ऋचा अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि परहित सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र नाहर ने बताया कि स्व नवीन झांसी की पुण्य स्मृति में आयोजित इस पुनीत सेवा कार्य में उनकी धर्मपत्नी ऋचा अग्रवाल, उनकी सुपुत्री अदिति अग्रवाल के साथ ही क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल, क्लब की प्रथम महिला शिल्पी अग्रवाल, सचिव रमाकांत काबरा, पदम जैन, आदि लायन सदस्य, सुखपाल, नरपत रतनू, मीनाक्षी, पिंकी कुमारी, आदि शिक्षक उपस्थित थे।

राष्ट्रीय देव सेना के धन्नालाल तेडवा के साथ ही योगेश तेडवा, कानाराम कारवाल, मंगलाराम, महावीर, पप्पू, धीराराम आदि कई ग्रामीणों ने भी उपस्थित रहकर क्लब का उत्साह वर्धन किया। शाला प्रधान सुनीता चौधरी ने सभी का आभार प्रकट किया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News