Trending News

24 दिसंबर को पंचकूला में अटल प्रतिमा का अनावरण करेंगे अमित शाह

:: Editor - Omprakash Najwani :: 13-Dec-2025
:

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 दिसंबर को पंचकूला के अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सैनी ने पंचकूला के अटल पार्क में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री की 41 फुट ऊंची धातु की प्रतिमा के अनावरण के बाद शाह अटल पार्क में एक विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय ‘पंचकमल’ में एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग 5,000 पुलिसकर्मियों की पासिंग-आउट परेड में सलामी लेंगे। शाह उसी दिन आयोजित होने वाले ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल होंगे।

संसद में कांग्रेस द्वारा उठाए गए कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह झूठ फैलाकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं। सैनी ने दावा किया कि अगले 40-50 वर्षों तक देश में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News