पुण्यतिथि पर धाधोली स्कूल में 108 विद्यार्थियों को स्वेटर व मिठाई वितरण
किशनगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाधोली में अमरचंद जांगिड़ परिवार द्वारा उनकी माताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को 108 स्वेटर वितरित किए गए तथा सभी को मिठाई भी दी गई।
जांगिड़ परिवार द्वारा किए गए इस सेवा कार्य से विद्यार्थियों को सर्दी से राहत मिली और उनके चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। उल्लेखनीय है कि जांगिड़ परिवार पिछले कई वर्षों से विद्यालय में सामाजिक दायित्व निभाते हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार भी प्रदान करता आ रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय उपप्रधानाचार्य नेतराम रेगर सहित शिक्षक राजेश कुमार मोहनपुरिया, हेमा शर्मा, रचना मीणा, डिम्पल कुमारी, लालचंद बैरवा, कन्हैयालाल बैरवा, गोरीशंकर खटीक एवं समस्त स्टाफ ने जांगिड़ परिवार के इस सराहनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जांगिड़ परिवार से भूतपूर्व सरपंच रामस्वरूप जांगिड़, नंदलाल, महावीर प्रसाद, रघुनाथ सहित परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। अमरचंद जांगिड़ ने बताया कि जांगिड़ परिवार भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक एवं शैक्षणिक सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज