किशनगढ़ में 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में मसा-भगंदर का सफल उपचार
किशनगढ़, आयुर्वेद विभाग, राष्ट्रीय आयुष मिशन तथा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा किशनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद आवासीय शल्य चिकित्सा शिविर में मसा और भगंदर रोग का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर में बहुत बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।
शिविर प्रभारी डॉ. जसवंत राजावत ने बताया कि यह अजमेर जिला स्तरीय शिविर खांडल विप्र धर्मशाला किशनगढ़ में संचालित किया जा रहा है। किशनगढ़ शहर के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के लिए यह शिविर वरदान साबित हो रहा है। आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कराई जा रही बीमारियों का समूल रूप से निदान होता है और ये रोग पुनः नहीं लौटते।
परिषद सचिव भगवान स्वरूप बाहेंती ने बताया कि मसा और भगंदर जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोग इस शिविर में आकर चिकित्सा लाभ अवश्य लें। इसके अलावा जटिल रोग जैसे गठिया, साईटिका, पुराने जोड़ दर्द, पांव की कील और कमर दर्द आदि का भी आयुर्वेद थेरेपी के माध्यम से सफल उपचार किया जा रहा है। अब तक 4000 से अधिक मरीज इस शिविर से लाभान्वित हो चुके हैं।
अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में डॉ. मुकेश खटाना, डॉ. रवि प्रकाश वर्मा, डॉ. दीप्ति सिहरा, डॉ. रेणु कुमारी गिरराज शमा, तनुज सैनी, महावीर कुमावत, गोरधन, रणजीत आनंद, मुकेश आदि ने अपनी सेवाएं दी हैं।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज