Trending News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज़: अजमेर में प्रदर्शनी शुरू, जागरूकता रथ रवाना

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Jan-2026
:

अजमेर, एक जनवरी। जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 की शुरुआत के अवसर पर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अजमेर में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इसके बाद उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” रखी गई है।

सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस आयोजित कार्यक्रम में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी पूरे माह आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से कार्यालय में आने वाले आगंतुकों तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया, जो अजमेर जिले की 50 से अधिक ग्राम पंचायतों में जाकर सड़क सुरक्षा सामग्री का वितरण करेगा। रथ के माध्यम से वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों, यातायात नियमों, सड़क चिह्नों तथा नियम उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक सहायता तथा गुड सेमेरिटन (राहवीर) के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे माह आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया। शिक्षा विभाग को सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार पोस्टर, निबंध, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिताएं स्कूल व ब्लॉक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट्स में सुधार तथा सड़कों को सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए गए, वहीं परिवहन विभाग को नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई और रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दिप्ती शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीना, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के. के. सिंघल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजश्री, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलयानी, जिला परिवहन अधिकारी मुकुल वर्मा, राजीव शर्मा सहित परिवहन कार्यालय अजमेर के परिवहन निरीक्षक, कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News